हरियाणा ई – कर्मा योजना – 2025 क्या है..? उद्देश्य क्या है..? कौन – कौन से कोर्स है..? दस्तावेज क्या लगेगे..? पात्रता क्या है..? आदि……
हरियाणा ई – कर्मा योजना 2025 हरियाणा ई – कर्मा योजना – 2025 क्या है..?
– हरियाणा ई कर्मा योजना सरकार के द्वारा प्रदेश में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए युवाओं को रोजगार में मदद के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना से छात्र अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रहे है या पढ़ाई पूरी कर चुके है। वे अपनी इस रुचि से 4 से 6 महीने तक के कौशल प्रशिक्षण कोर्स (Skills Training Course) को कर सकते है। इस कोर्स को फ्री में किया जा सकता है। ओर यह कोर्स पूरा होने पर उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट का उपयोग वे नौकरी पाने के लिए कर सकते है।
– हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं में रोजगार ओर फ्रीलांसिंग को बढ़ाना है। ताकि कोई युवा बेरोजगार न रहे और प्रदेश में बेरोजगारी को कम किया जा सके।
# हरियाणा ई कर्मा योजना क्या है..?
इस योजना से युवाओं को अधिक लाभ मिलेगा वे रोजगार करने के लिए तैयार होगे। सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के लिए कॉलेज में विशेष केंद्र स्थापित किए जा रहे , जिसे उत्कृष्टता केंद्र ( Center Of Excellence) बोला जाता है। इस केंद्र मै कराए जाने वाले कोर्स को पूरा करके वे रोजगार प्राप्त कर सकते है।
ये केंद्र App work IT Solution Pvt Ltd. के द्वारा कॉलेज में चलाया जाएगा। इससे छात्रों की रुचि के हिसाब से वे कोर्स चुन कर ट्रैनिंग कर सकते है।
# हरियाणा ई कर्मा योजना का उद्देश्य (Objective)….
1) इस योजना का उद्देश्य हैं कि युवाओं को प्रशिक्षण ट्रेनिंग देकर उन्हें नौकरी के अवसर देना।
2) इस योजना से छात्र अपनी पढ़ाई के साथ – साथ इस कोर्स को भी कर सकते है।
3) इस योजना में छात्र पढ़ाई खत्म होते ही या पढ़ाई के साथ – साथ ही कोई भी फ्रीलांसिंग काम कर सकते है।
4) इस योजना से युवाओं को रोजगार में मदद मिलेगी।
# हरियाणा ई कर्मा योजना कोर्स की list….
> इस योजना से सरकार द्वारा अनेक कोर्स कराए जाते है जिससे कोई भी विषय ( Subject) में ग्रेजुएशन करने वाला युवा कर सकता है।
– कोर्स की लिस्ट….
• PHP (Hypertext Preprocessor)
• Web Designing
• Digital Marketing
• React Native
• Graphics Design
• Magento
• Data Mining
• Full Stack Devlopment
• Vaiana
• Joomla
• Word Press
• Laravel
• Android Development
# हरियाणा ई कर्मा योजना 2025 Summary….
योजना का नाम। – हरियाणा ई कर्मा योजना
विभाग का नाम। – हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग
योजना शुरू करने वाला राज्य – हरियाणा
योजना लाभार्थी। – हरियाणा के युवा
योजना का उद्देश्य। – हरियाणा के युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण देना।
# हरियाणा ई कर्मा योजना के पात्रता ( Eligibility)….
1) उम्र 18 से 30 के बीच होनी चाहिए।
2) हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
3) आवेदक करने वाले युवा कॉलेज में पढ़ रहे हो ओर कॉलेज से पास हुए युवा इस योजना का लाभ ले सकते है।
4) हरियाणा के लड़के ओर लड़कियां दोनों ही इस योजना का आवेदन कर सकते है।
# हरियाणा ई कर्मा योजना के दस्तावेज (Documents)…
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाईल नंबर
• हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
• परिवार पहचान पत्र
• Education Proof Certificate
# हरियाणा ई कर्मा योजना का आवेदन ( Registration)…
– इस योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
Website – https://ekarmaindia.com पर जाकर।
– इस योजना के ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स को फॉलो करें –
1) सबसे पहले हरियाणा ई कर्मा योजना की वेबसाइट पर जाएं।
2) यहां पर होम पेज पर Join Ekarma पर जाकर क्लिक करना है।
3) इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
4) इस फॉर्म में अपनी जानकारी ( Details) जैसे कि – नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, माता – पिता का नाम, आधार नंबर आदि की पूछी जानकारी डाले।
5) इसके बाद आपके शैक्षणिक ( Education) योग्यता से सम्बंधित जानकारी और टॉप 3 कोर्स को चुनकर सबमिट कर देना है।
6) इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
# हरियाणा ई कर्मा योजना के लाभ (Benefits)…
1) इस योजना से छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ – साथ फ्री में स्किल प्रशिक्षण करने का मौका मिलेगा, जिससे वे उनका रोजगार करने में मदद मिलेगी।
2) इस योजना में स्किल प्रशिक्षण कोर्स की अवधि 4 से 6 महीने की रखी गई है और प्रदेश में 3000 यूवाओ को इसका लाभ मिलेगा।
3) इस योजना से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
4) जो युवा इस योजना को पूरा करता है उसे पास होने के बाद फ्री में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें नौकरी के लिए बहुत सहायता मिलेगी।
5) इस योजन से युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर को बढ़ाया जा सकता है।
# हरियाणा ई कर्मा योजना के कोर्स कैसे चुने…?
– हरियाणा ई कर्मा योजना के लिए कोई भी कोर्स का चुनाव करने के लिए पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कोर्स का चुनाव करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स –
1) सबसे पहले हरियाणा ई कर्मा योजना की वेबसाइट पर जाए।
2) यहां पर होम पेज पर कोर्स की लिस्ट मिलेगी उसमें से जो कोर्स करना चाहते वे चुन कर Apply Now पर क्लिक करना है।
3) इसके बाद यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे।
4) इसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा जिससे पूछी गई जानकारी को भर कर सब्मिट कर देना है।
# हरियाणा ई कर्मा योजना के लिए ट्रेनिंग सेंटर कैसे देखे…?
– हरियाणा ई कर्मा योजना की वेबसाइट पर जाकर यह होम पेज में मेनू बार में आपको Traninig Center पर क्लिक करने पर लिस्ट दिख जाएगी जिससे आप देख सकते है।