Free computer Course yojana 2025 with Certificate
Free Computer Course yojana
मुफ्त मै कम्प्यूटर कोर्स करे सर्टिफिकेट के साथ।
— Free Computer Course आज के समय में सीखना बहुत जरूरी हो गया है। कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर कोर्स के कारण विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने मिलता है। भारत सरकार और राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है इस योजना से छात्र और युवाओं को कंप्यूटर का ज्ञान मिलेगा जो छात्र कमजोर हैं गरीब है वे इस योजना से फ्री मै कंप्यूटर सिख सकते है। कंप्यूटर कोर्स से नौकरी और व्यवसाय में बहुत लाभ मिलेगा। जो विद्यार्थी पैसे नहीं भर सकते वे इस कोर्स को सीख कर Certificate लेकर आगे अपने भविष्य के लिए एक नया अवसर ला सकते है।
– – भारत सरकार ने ऑनलाईन प्लैटफार्म के जरिए कुछ Computer Course प्रदान किए है जैसे कि Google, Microsoft, Skill India आदि। इस योजना का लाभ लेने से जो Certificate मिलता है वो उनके भविष्य के लिए और भी फायदेमंद होगा।
# Free Computer Course yojana मैं कौन – कौन से कोर्स फ्री मैं सीखने मिलते है….?
1. Digital Literacy Program
2. MS Office ( Word, Excel, Powerpoint)
3. Typing & Internet Course
4. Web Designing Course
5. Tally Accounting Course
6. Cyber Security Basics
7. Digital Marketing Course
8. Graphic Design Course
9. Computer Hardware & Networking
# Free Computer Course yojana के क्या फायदे है…?
1) Free Computer Course योजना का आवेदन करने से सरकार की तरफ से फ्री मै Computer Certificate मिलेगा।
2) इस योजना को बिलकुल फ्री मै सिखाया जाएगा। जिसे सरकार या NGO के द्वारा स्पॉन्सर किया जाता है।
3) इस योजना से Work From Home की सुविधा मिलती है। घर बैठे कमाई की जा सकती है।
4) सरकारी ओर प्राइवेट सैक्टर मै कम्प्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
5) इस योजना से Technical System से Professional लेवल पर आगे बढ़ा जा सकता है। और करियर में Growth 📈 के अवसर मिलते है।
6) इस योजना को गरीब और कमजोर छात्र, युवाए कोई भी सीख सकता है। वो भी फ्री में।
# किन राज्यों में Free Computer Course yojana चल रही है…?
1) उत्तर प्रदेश में कौशल विकास मिशन के तहत Free Computer Training।
2) राजस्थान में राज कौशल योजना के अंतर्गत Free IT कोर्स।
3) बिहार में मुख्यमंत्री युवा कौशल (Chief Minister’s Youth Employment Training) योजना।
4) दिल्ली में महिला सशक्तिकरण केंद्रों (Women Empowerment Center) में फ्री ट्रेनिंग।
5) मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन (Chief Minister Skill Development Scheme) योजना।
6) हरियाणा, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों में भी यह कोर्स उपलब्ध है।
# Free Computer Course कहा से कर सकते है…?
1) NDLM ( National Digital Literacy Mition) ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा Digital सुविधाएं बढ़ाने के लिए इसे शुरू किया गया है। इसमें Certificate भी दिया जाता है।
2) CCC यह कोर्स फ्री मै सिखाया जाता है कुछ राज्यों में और इसमें Scholarship भी दी जाती है। इस कोर्स से सरकारी नौकरी में मदद मिलती है।
3) Skill India पोर्टल सरकार के द्वारा इस पोर्टल में फ्री में कोर्स सिखाया जाता है जैसे कि Basic IT Skill, Digital Device आदि।
4) Youtube Learning Channels – youtube Learning से लोगों को Geeky Shows, WS cube Tech, Learn more, Technical Dost इन सभी के बारे में पता चलता हैं। इसमें भी फ्री में Certificate मिलता है।
5) Google Digital Unlocked यह Google से चलाया जाने वाला Digital Marketing Course हैं। इसमें भी Certificate मिलता है।
6) Coursera और Edx ( with Scholarship) यह कोर्स Internation Online platform हैं जहां Scholarship से लेकर फ्री मै Computer Course भी कर सकते है।
# Free Computer Course yojana में Certificate कैसे मिल सकता है..?
1) Certificate पाने के लिए कोर्स को पूरा करना जरूरी होता है। 90% से ज्यादा उपस्थिति या कोर्स का पूरा वीडियो देखना भी इसका पार्ट है।
2) Exam या Assignment भी पास करना जरूरी है।
3) कुछ कोर्स में Practical और Viva भी देना जरूरी होता है।
4) E- Mail या पोर्टल के जरिए Digital Certificate मिलता है।
# Free Computer Course में भविष्य में क्या अवसर मिल सकते है…?
1. डाटा एंट्री ऑपरेटर ( Data Entry Operator)
2. कंप्यूटर ऑपरेटर ( Computer Operator)
3. ऑफिस असिस्टेंट ( Office Assistant)
4. डिजिटल मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव ( Digital Marketing Exicutive)
5. फ्री लांसर / यूट्यूबर/ ब्लागिंग ( Freelancing/ Youtuber/ Blogging)
6. क्लर्क( Cleark) / सरकारी (Government) परीक्षाओं में लाभ
# Free Computer Course को कौन – कौन कर सकता है…?
1) 8 वी , 10 वी 12 वी पास छात्र
2) कॉलेज स्टूडेंट्स
3) बेरोजगार युवा
4) महिलाए / गृहणियां
5) नौकरीपेशा व्यक्ति जो अपनी योग्यताओं ( Skills) को ओर आगे बढ़ाना चाहता है।
# Free Computer Course में लगने वाले दस्तावेज कौन से है…?
1) आधार कार्ड (Adharcard)
2) मोबाईल नंबर ( Mobail number)
3) पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport size Photo)
4) शैक्षणिक प्रमाण पत्र ( Educational Certificate)
5) बैंक अकाउंट डीटेल्स ( Bank Account Details)
6) ईमेल आइडी ( E-mail ID)
# Free Computer Course का आवेदन कहा से कर सकते है…?
इस कोर्स को करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जैसे कि –
1) http://www.pmgdisha.in
2) http://www.nielit.gov.in
3) http://www.skillindian.gov.in
4) http:// learndigital.withgoogle.com
आस – पास के CSC (Common Service Center) साइबर कैफे में भी जाकर इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
Click Here Also Official Website