प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY ) 2025, लाभ , पात्रता, फायदे, जीरो बैलेंस खाता, आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) 2025
– प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित की गई इस जन धन बीमा योजना का उद्देश्य देश के गरीब और हताश लोगों की मदद करना है। यह एक राष्ट्रीय मिशन है इस योजना से ग़रीब से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल सके । इसके कारण हर किसी के घर में कम से कम एक बैंकिंग खाता हो ओर वे बैंकिंग की सेवाओं का लाभ ले सके। इसके अलावा इस योजना में वित्तीय साक्षरता, बीमा, ऋण तक पहुंच और पेंशन योजना को भी सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक व्यक्ति जो इस योजना का लाभ ले उसे इस योजना से 1 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा कवर के साथ एक RuPay डेबिट कार्ड प्राप्त होगा। इस योजना से ऑनलाइन काम भी किया जा सकेगा।
– इस योजना का मुख्य उद्देश्य सार्वभौमिक बैंकिंग पहुंच प्रदान करना यह एक राष्ट्रीय मिशन भी है यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य है कि कमजोर वर्ग ओर कम आय वाले लोगों पास जमा खाते, क्रेडिट , बैंकिंग बचत, बीमा और पेंशन जैसी सेवाएं उन तक पहुंच सके।
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2025
# प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के सिद्धांत (principles)
1. बैंक रहित बैंकिंग – कोई भी व्यक्ति आवश्यक कागज पत्र, KYC आवश्यकताएं se छूट, E-KYC , जीरो बैलेंस ओर शुन्य अमाउंट के साथ भी एक बचत खाता खोल सकता है।
2. असुरक्षित और सुरक्षित करना – नगदी ओर व्यापारी स्थानों पर खर्च करने के लिए डेबिट कार्ड जारी करना, 2 लाख रुपए के मुफ्त दुर्घटना बीमा कवरेज के साथ में।
# प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के महत्वपूर्ण बाते (Important Pillars)
1) इस योजना से सभी परिवारों के लिए बैंकिग की सुविधा पहुंचा दी जाएगी।
2) इस योजना से शून्य शेष राशि के साथ खाता खोला जा सकता है।
3) जन धन खाता खोलने वाले को एक निश्चित अवधि के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है जिससे वे अपने जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है।
4) जन धन योजना से 6 महीने के बाद 10,000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है।
5) जन धन योजना से मिलने वाले लाभ में 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा ओर 30,000 का जीवन बीमा भी शामिल है।
6) इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आयु सीमा 18 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
# प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के लाभ कौन ले सकता है…?
1) इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास इसका प्रमाण भी होना चाहिए।
2) कोई भी लो – रिस्क व्यक्ति इस अकाउंट को खोल सकता है।
3) अगर किसी व्यक्ति के पास अन्य सेविंग अकाउंट है तो भी आप जन धन बैंक अकाउंट खोल सकते है।
# प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से होने वाले फायदे ( Benefits)
1) जमा राशि पर ब्याज मिलेगा।
2) एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर होगा।
3) PMJDY के अंतर्गत 30,000 का जीवन बीमा मिलेगा और उनकी मृत्यु पर सामान्य शर्तोबके द्वारा उन्हें दिया जाएगा।
4) हर एक परिवारों में मुख्यत परिवारों की महिलाओं के लिए सिर्फ एक खाते में 5000 रूप तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
5) सभी परिवारों को बैंकिंग की सेवाएं देना।
# प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) का आवेदन कैसे करे..? खाता कैसे खोले..?
1) इस योजना का बचत खाता खोलने के लिए कोई भी बैंक मै जाकर खाता खोल सकते है।
2) इस के लिए आधार कार्ड, (वोटर आईडी, ड्राइंक्विंग लाइसेंस, )फोटो की जरूरत रहेगी।
3) कम से कम 6 महीने के लिए खाते का संतोषजनक ढंग से संचालन करे।
4) खाता खोलने के बाद पासबुक और RuPay कार्ड मिलेगा।
# प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की स्थिति…
1) अब तक करोड़ों लोग इस योजना से जुड़े हुए है।
2) सरकार ने दुर्घटना बीमा कवर 2 लाख कर दिया है।
3) DBT (Direct Benefit Transfer) की वजह से लोग पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से पैसा प्राप्त कर रहे हैं।
4) महिलाओं और किसानों को सीधे फायदा मिल रहा है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY ) 2025, लाभ , पात्रता,