Yojana

Atal Pension Yojana 2025 ke लाभ (Benefits), शर्ते (Conditions), दस्तावेज (Documents), आवश्यक बातें ( important Things)…

Atal Pension Yojana 2025 ke लाभ

 
Atal Pension Yojana भारत के नागरिकों के लिए एक अवसर है, जो लोग स्थाई रूप से कमजोर और जिनकी स्थिति अच्छी नहीं है उनके लिए एक सुनहरा मौका है। अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जो व्यक्ति के जीवन भर में उनको सहारा देती है। इस योजना का जो भी व्यक्ति लाभ लेगा उसे सरकार के तरफ से पेंशन मिलेगी। इस पेंशन की मदद से लोग अपने लिए ओर अपने परिवारों के लिए आय का स्त्रोत बनेगा।
 
– इस योजना से बुढ़ापे मै सहायता मिलेगी और जो लोग काम नहीं रहे या कमा नहीं सकते है, उनके लिए एक आय का स्त्रोत बन सकता है। लेकिन इस अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तो का पालन करना जरूरी है।
 
# Atal Pension Yojana से जुड़ी कुछ शर्तें….
 
1) अटल पेंशन योजना में लाभ लेने वाले नागरिकों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
 
2) भारत का नागरिक होना चाहिए।
 
3) उसका एक बचत बैंक खाता होना चाहिए।
 
4) मोबाइल नंबर बैंक से लिंक (link) होना चाहिए।
 
# Atal Pension Yojana से होने वाले लाभ…
 
1) अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलती रहेगी।
 
2) 60 वर्ष के बाद हर महीने 1000 रुपए से 5000 रुपए तक की पेंशन मिलती है।
 
3) अगर योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन उसके घर के सदस्य माता पिता या पत्नी को दी जाएगी।
 
4) अटल पेंशन योजना में Tax छूट का भी लाभ मिलता है इससे 1.5 लाख तक का Tax बच जाता है।
 
5) अटल पेंशन योजना से जुड़कर पति – पत्नी दोनों इस योजना का लाभ उठाकर 10 हजार रुपए महीना पेंशन उठा सकते है।
 
# Atal Pension Yojana से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें…..
 
1) अटल पेंशन योजना में आपको हर महीने 1000 से 5000 रुपए की पेंशन तो मिलेगी, लेकिन 60 वर्ष होने के बाद । इस योजना से जुड़ने के बाद उम्र के हिसाब से प्रिमियम भी देना पड़ता है।
 
2) जिन लोगों की उम्र 18 से 40 वर्ष है वहीं लोग इस योजनावसे जुड़ सकते है।
 
3) जैसे कि मान लेते है 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ते है तो आपको पहले महीने में 210 रूपये का प्रिमियम देना होगा। इसी प्रकार अलग – अलग उम्र के हिसाब से ही आपको प्रीमियम देना होगा।
 
4) इस योजना में सरकार की तरफ से 5 वर्षो तक प्रति वर्ष 50% या 1000 रुपए जोड़ती है जिससे योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति को कम योगदान देना पड़े।
 
उदाहरण ( Example)…
 
प्रवेश की आयु (Age) निहित अवधि  (years) मासिक अंशदान (Contribution Amount)
19 41 रु. 46
24 36 रु. 70
29 31 रु. 106
34 26 रु. 165
39 21 रु. 264

# Atal Pension Yojana में लगने वाले दस्तावेज…
• आधार कार्ड 
• मोबाइल नंबर 
• बैंक की पासबुक 
• नॉमिनी व्यक्ति की जानकारी ओर उससे आपका सम्बन्ध क्या है..( जैसे कि अगर आप कल जीवित नहीं ही हो तो आपकी पेंशन आपके नॉमिनी यानी पत्नी को दी जाएगी।
 
# Atal Pension Yojana का आवेदन कैसे करे….
– अटल पेंशन योजना के आवेदन आप ऑनलाईन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है।
 
1) ऑनलाइन (Online) कैसे करे…?
 
• पहले आप अपने बैंक के वेबसाइट पर जाए या मोबाइल बैंकिंग एप्प पर जाकर लॉगिन करे।
• इसके बाद अटक पेंशन योजना के लिए आवेदन करे।
• अगर आपको कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा तो आप ऊपर सर्च बार में जाकर अटल पेंशन योजना सर्च कर सकते है।
• इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म में पूछे गई जानकारी जैसे – नाम, और पेंशन का विकल्प चुने।
• उसके बाद हर महीने जितनी राशि देना चाहते उसे चुने ।
• सारी जानकारी की एक बार फिरसे देखकर submit कर दे।
• इसके बाद आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
 
2) ऑफलाइन (Offline) कैसे करे…?
 
• अपने आस पास के बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना के लिए अप्लाई करे।
• बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म ले ओर उसे भरे।
• मांगे गए दस्तावेज (Documents) जैसे – आधार कार्ड, फोटो, बैंक डीटेल्स जमा करें।
• इसके बाद आप अपने खाते में हर महीने या तीन महीने के अंदर पैसे जमा करने के लिए ऑटो – डेबिट की सुविधा ऐक्टिव कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *