Ayushman Bharat Yojana से जुड़ी खास बाते, और योजना का लाभ कैसे ले, आवेदन कैसे करे, दस्तावेज क्या लगेगे….आदि ।
Ayushman Bharat Yojan
Ayushman Bharat Yojana
– Ayushman Bharat Yojana भारत सरकार की एक मुख्य योजना हैं। जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य से मिलने वाली सेवाओं का लाभ लेने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना से सबको बहुत मदद मिलेगी। ओर हर कोई इसका लाभ ले सकेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में लाभ मिलेगा और गरीब से गरीब लोग इस योजना से वे अपना उचित समय पर इलाज कर सकेंगे। आयुष्यमान भारत में आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी गई है। इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य गरीब और मजबूर लोगों की मदद करना है।
– इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक, द्वितीय ओर। तृतीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाना है। इसके दो पार्ट है –
A – स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (HWC – Health & Wellness Centres)
• भारत सरकार ने 2018 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया गया जिसमे 1.5 लाख स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र बनाए जाएंगे।
• इन केंद्रों का उद्देश्य है कि लोगों को उनके घर के आस – पास ही सस्ती ओर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले।
• यहां पर हर तरह के रोगों का इलाज किया जाएगा जैसे शिशु के स्वास्थ्य सेवा, डायबिटीज पेशेंट, बल्ड पेशर, कैंसर पेशेंट आदि।
• इलाज के साथ – साथ फ्री दवाइयों की सुविधा भी दी जाएगी। इन केंद्रों में सिर्फ इलाज ही नहीं बल्कि बीमारी से बचाने के लिए लोगों को अपने स्वास्थ्य की आदतों को सुधारने ओर जागरूकता से खुद को बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
B – प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना (PM – JAY)
• 23 सितंबर 2018 को रांची झारखंड में इस योजना की शुरुआत की गई थी।
• इस योजना से लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा में बहुत बड़ी मदद मिले इस योजना का उद्देश्य हैं।
• इस योजना से 12 करोड़ से भी ज्यादा गरीब लोगों ओर कमजोर परिवारों को इसका फायदा मिलेगा।
• इस योजना से हर परिवार को उनके स्वास्थ्य के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की फ्री इलाज बीमा मिलेगी ।
• इस योजना का लाभ वे सरकारी ओर प्राइवेट दोनों अस्पतालों में फ्री में ( कैशलैस सुविधा) बिना पैसे दिए कर सकते है।
# प्रधानमंत्री जन अरोग्य (PM – JAY) से जुड़ी कुछ खास बाते…
1) इस योजना को भारत सरकार द्वारा आयोजित है और स्वास्थ्य के लिए लगने वाला पैसे सरकार बीमा द्वारा दिया जाता है।
2) परिवार की संख्या, या उम्र ओर लिंग पर इस योजना का कोई शर्तें नहीं लागू होती है।
3) इस योजना में भारत सरकार द्वारा चुने हुए अस्पतालों में लोग अपना इलाज करवा सकते है।
4) जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है उन्हें पहले दिन से ही इस बीमा योजना में कवर कर दिया जाता है।
5) अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले ओर भर्ती के बाद 15 दिन तक खर्चा इसमें शामिल है। उनसे कोई भी पैसे नहीं लिया जाता है।
6) इस योजना में लगभग 1,929 तहत की मेडिकल प्रक्रियाएं कवर होती है। जैसे कि दवाएं, टेस्ट, ऑपरेशन, डाक्टर फीस ICU/ OT का खर्चा , खाना आदि।
7) इस योजन में गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को अपने स्वास्थ्य के लिए पूरी सुविधाएं दी जाती है।
# इस योजना में क्या – क्या सुविधाएं फ्री में दी जाती है…?
1) मेडिकल टेस्ट , डॉक्टर की फीस
2) अस्पताल में भर्ती होने का खर्चा
3) दवाइयों ओर मेडिकल सामान
4) ICU ओर प्राइवेट वार्ड दोनों का खर्चा
5) प्रयोगशाला ( Pathology) की जांच का खर्चा
6) जरूरत पड़ने पर मेडिकल उपकरण ( जैसे कि इंप्लांट)
7) हॉस्पिटल में खाना ओर अन्य सुविधा
8) डिस्चार्ज के बाद 15 दिन तक की दवा और देखभाल का खर्चा
# आवश्यक बात….
– इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की जरुरत होती है। जिससे कि हर कोई गरीब और मजबूर लोग इस कार्ड के द्वारा अपना उचित समय पर ठीक से इलाज करा सके और इस कार्ड में दिए गए 5 लाख के बीमा कवर की मदद से वे अपना ओर अपने परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते है।
# इस योजना का आवेदन कैसे करे….? ( आयुष्याम कार्ड कैसे बनाएं…?)
1) ऑनलाइन –
beneficiary.nha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इस साइट पर जाकर आप अपना मोबाईल नंबर, राशन कार्ड नंबर या नाम और राज्य डालकर देख सकते है कि आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं। अगर लिस्ट मै आपका नाम है तो इस योजना का लाभ ले सकते है और आयुष्याम कार्ड बनवा सकते है।
2) ऑफलाइन –
आप अपने आस – पास के जन सेवा केन्द्र (CSC – Common Service Centre) में जाकर इसका आवेदन कर सकते है।
# इस योजन में लगने वाले दस्तावेज कौनसे है…?
• आधार कार्ड
• राशन कार्ड/ परिवार पहचान पत्र
• मोबाईल नंबर
• फोटो
# आयुष्मान कार्ड कैसे काम करता हैं…?
• जब कार्ड बन जाता है और आप अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं या भर्ती के समय इस कार्ड को दिखाना होता है।
• इस कार्ड को दिखाने से कोई भी पैसा नहीं देना होगा । सारे बिल योजना से भुगतान होगा।
• इस कार्ड का उपयोग केवल लिस्ट में दिए गए अस्पतालों में ही किया जा सकता है।
– आयुष्मान भारत योजना का मकसद है कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को महंगे इलाज के लिए जब जेब में पैसे न होने पर इस आयुष्यमान कार्ड का उपयोग कर सकते है। जिससे वे अपना उचित समय पर इलाज करा सके। ओर हर परिवार को सालाना 5 लाख का कैशलैस बीमा मिलेगा। जिससे वे किसी भी सरकारी या चुने हुए प्राईवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज फ्री मैं करवा सकते है।