Yojana

PM Kaushal Vikas Yojana 2025 , Benefits kya hai. 

PM Kaushal Vikas Yojana 2025 , Benefits kya hai? Documents kya lagege, Registration kaise kare, Fayde kya hai ? 

 

 

PM Kaushal Vikas Yojana 2025 यह योजना सरकार द्वारा आयोजित की गई है। इसकी शुरुआत 2025 में शुरू किया गया था। अब इसका चौथा चरण PMKVY 4.0 2025 चल रहा है। जो युवा पढ़ाई छोड़ चुके है और बेरोजगार हैं उनके लिए ये एक खास मौका है। इस योजना से युवाओं को नई स्किल्स सीखने मिलेगी और स्वयं को रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

– इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि बेरोजगार ओर गरीब युवाओं की मदद करना और उन्हें फ्री मै ट्रेनिंग देकर नौकरी के लिए तैयार करना। इस योजना में आपको कोर्स का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

 

# PM Kaushal Vikas Yojana का लाभ (Benefits) कौन ले सकता है?

  •  इस योजना में शामिल युवा भारत के नागरिक होने चाहिए।
  •  उनकी उम्र 15 से 45 के बीच होनी चाहिए।
  •  कम से कम 8 वी से 10 वी पास। होना चाहिए।
  •  इस योजना का लाभ जो युवा स्कूल , कॉलेज छोड़ चुके है वे इस योजना का लाभ ले सकते है। महिलाएं भी इस योजना में शामिल हो सकती है और नई स्किल को सीख सकती हैं।
  • इस योजना में युवाओं को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

#PM Kaushal Vikas Yojana का पंजीकरण (Registration) कैसे करे?

1. www.pmkvyofficial.org या www.skillindiadigital.gov.in पर जाकर इसका रजिस्ट्रेशन करे ।

2. Register बटन पर जाकर क्लिक करे और मोबाइल नंबर डाले।

3. फोन पर OTP आएगा , उसे डालकर e- kyc करे।

4. फिर अपनी जानकारी डाले जैसे नाम, पत्ता, ओर कोर्स चुने।

5. अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करे आधार कार्ड, फोटो, आदि।

6. इसके बाद फॉर्म सबमिट करे और ट्रैनिंग सेन्टर चुने।

 

# PM Kaushal Vikas Yojana 2025 में लगने वाले दस्तावेज (Documents) 

  • आधार कार्ड ( Adhar card)
  •  निवास प्रमाणपत्र ( Domicile Certificate)
  •  बैंक पासबुक
  •  मोबाईल नंबर
  •  2 पासपोर्ट साइज फोटो
  •  10 वी या 12 वी का सर्टिफिकेट
# PM Kaushal Vikas Yojana 2025 के फायदे

1. PMKVY में ट्रैनिंग के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। सरकार ट्रेनिंग का खर्चा उठती है।

2. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 8000 रुपए तक का इनाम भी मिलता है।

3. ट्रैनिंग के बाद कई ट्रेनिंग सेन्टर नौकरी ढूढने में भी मदद करते है।

4. ट्रेनिंग खत्म होने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। जिससे नौकरी के लिए मदद मिलती है।

5. 40 से ज्यादा कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। जैसे डाटा एंट्री, ब्यूटी पालर, इलेक्ट्रिशियन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मोबाईल रिपेयरिंग आदि…।

6. ट्रेनिंग के लिए कुछ कोर्स ऑनलाईन भी उपलब्द है।

7. गांवों मै भी ट्रेनिंग सेन्टर खोले जा रहे है, जिससे ग्रामीण लोगों को भी इस योजना का फायद मिले।

8. कोई भी कोर्स की ट्रेनिंग 3 से 6 महीने की होती है, ओर इसमें मिलने वाला सर्टिफिकेट भारत में कही भी नौकरी के लिए उपयोगी होगा।

 

# PM Kaushal Vikas Yojana 2025 एक शानदार मौका है युवाओं के लिए जो कुछ नया सीखना चाहते है अपना काम, बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो इस योजना के द्वारा कर सकते है।

 

हेल्पलाइन नंबर – 8800055555

वेबसाइट – www.pmkvyofficial.org.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *