PM Mudra Loan Yojana के व्यवसाय कौनसे आते है?.. उद्देश्य क्या है…? प्रकार क्या हैं..? दस्तावेज क्या लगेगे..? पात्रता क्या है…? इत्यादि…
PM Mudra Loan Yojana 2025
# मुद्रा योजना में कौन – कौन से व्यवसाय आते है…?
# मुद्रा लोन में कौनसे बिजनेस शामिल है…?
# प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का उद्देश्य (Objectives) क्या है…?
# मुद्रा लोन के प्रकार (Types) क्या है….?
योजना | राशि |
शिशु | 50000 तक |
किशोर | 50000 से 5 लाख |
तरुण | 5 लाख से 10 लाख |
# मुद्रा लोन के लिए पात्रता (Eligibility) क्या है…?
1) आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
2) नए और मौजूदा लोग लोन ले सकते है।
3) मुद्रा लोन आवेदन ( apply) करने के लिए कोई ग्रांटियर की जरूरत नहीं होती है।
4) मुद्रा लोन लेने के लिए सार्वजनिक बैंक ( Public Sector Bank) और निजी बैंक ( Private Sector Bank) में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
# मुद्रा लोन में लगने वाले दस्तावेज कौनसे है…?
• लोन के लिए भरा हुआ आवेदन फॉर्म
• आधार कार्ड
• पत्ते का प्रमाण (Address proof)
• पासपोर्ट साइज फोटो – 2
• जाती प्रमाण पत्र ( आवश्यकता पड़ने पर)
• अन्य दस्तावेज जैसे कि उन वस्तु या आइटमों का कोटेशन जिसे व्यापार के लिए खरीदा या उपयोग किया जाता हैं।
# मुद्रा लोन में ब्याज दर क्या होना चाहिए…?
– मुद्रा लोन में ब्याज का दर आवेदक की प्रोफ़ाइल पर दिया जाता है। सार्वजनिक बैंक (Public Sector Bank) और निजी बैंक (Private Sector Bank) इन बैंकों में ब्याज दर उनके रूल के हिसाब से ही दिया जाता है। ओर लोन उठाने वाले व्यक्ति ने किस चीज के लिए लोन उठा रहे या कौनसे व्यापार या बिजनेस के लिए लोन ले रहे ये जांच करने के बाद ही उसका फैसला किया जाता है।
# मुद्रा लोन लेने से क्या फायदा मिलता है…?
1) लोगों को अपने काम को आगे बढ़ाने अपना बिजनेस शुरू करने में सहायता मिलती है।
2) छोटे व्यापार के लिए ब्याज भी कम मिलता है।
3) दुकानदार, सलून, खाद्य विक्रेता जैसे छोटे व्यापारियों को इसका लाभ मिलता है।
4) यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादक के लिए भी बहुत मददगार है।
5) यह योजना उन जगहों पर भी सहायता देती है जहां लोगों के पास कोई बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंचती है।
6) इस योजना के लिए किसी भी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है।
7) इस योजना में मिलने वाला मुद्रा लोन सिर्फ व्यवसाय और बिजनेस करने के लिए किया जाता है।
8) मुद्रा लोन योजना सरकार की “मेक इन इंडिया ” अभियान के साथ मिलकर काम करती है जिसका उद्देश्य है कौशल विकास में सुधार लाना ।
# मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करे….?
1) mudra.org.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
2) जिस बैंक में आप एप्लिकेशन देते है उस बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन दे सकते है।
3) मागे गए दस्तावेजों को पढ़ कर सही तरीके से जमा करना होगा।
4) मुद्रा लोन एप्लिकेशन फॉर्म मै सही जानकारी ओर सही दस्तावेज लगने के बाद बैंक द्वारा चैक करने पर अगर सब सही रहा तो लोन को मंजूर कर दिया जाता है। और 7- 10 दिनों के अंदर बैंक खाते मै राशि जमा कर दी जाती है।
5) आपके पास लोन के लिए जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है। पहचान पत्र, पत्ते का प्रमाण, ओर व्यवसाय का प्रमाण आदि….
6) किसी भी नजदीकी बैंक मै जाकर मुद्रा लोन योजना का फॉर्म भर सकते है।
-
इसे भी पढ़े- अटल पेंशन योजना
-
योजनाओ के बारे में अधिक जानकारी- Click Here