PM Vikasit Bharat Rozgar Yojana 2025.

PM Vikasit Bharat Rozgar Yojana.

 

PM Vikasit Bharat Rozgar Yojana 2025. यह एक पहल है बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मिलने की पहल। प्रधानमंत्री विकासशील भारत मै इस योजना का उद्देश्य देश भर के 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर देना है।

जो युवा पीढ़ी आज इतना पड़ने के बाद भी बेरोजगार है जिन्हें नौकरी नहीं मिल रही उन जैसे युवाओं के लिए ये योजना लाभदायक होगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य नौकरी चाहने वाले युवकों की मदद करना और उन्हें आगे बढ़ाना, जिससे देश का कोई युवक बेरोजगार न हो और इससे देश मै रोजगार की दर मै वृद्धि होगी।

आवेदन :

  • इस योजना को सरकार द्वारा 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच मै EPFO की कंपनी के लिए काम करना शुरू होगा।
  1. नौकरी मिलने वाले युवा को कम से कम 6 महीनों तक 1 ही कंपनी मै काम करना होगा।
  1. नौकरी करने वाले का वेतन कम से कम 1,00,000 प्रति महीना होना चाहिए।

PM Vikasit Bharat Rozgar Yojana के होने वाले लाभ ( Benifits) :

  1. PM Vikasit Bharat Rozgar Yojana में पहले नौकरी पाने वाले युवा को 15000 रुपए दिया जाएगा। इस राशि को दो किश्तों में दिया जाएगा।

– पहले 6 महीने कम करने के बाद

– दूसरा 12 महीने बाद

  1. इस योजना से युवाओं को सहायता मिलेगी अपने आप को बेरोजगारी से दूर कर खुद को काबिल बनाने की।
  1. इस योजना मै शामिल किए गए युवाओं को हर महीने 3000 रुपए तक का लाभ मिलेगा।

पात्रता मानदंड (Eligiblity Criteria) :

 मानदंड  ( Criteria) 

 आवश्यकता ( Importance)

 1. नौकरी का प्रकार ( पोस्ट) 

 निजी क्षेत्र मै पहली नौकरी ( Private Sector)

 2. वेतन ( Salary) 

 मासिक वेतन 1 लाख

 3. युवा अधिकार 

 EPFO मै अधिकार्यत 

 4. रोजगार अवधि 

 1 अगस्त 2025 – 31 जुलाई 2027 

 5. कार्य अवधि ( Time Period)

 कम से कम 6 महीने

PM Vikasit Bharat Rozgar Yojana का आवेदन कैसे करे ( Ragistration) :

– इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को सबसे पहले श्रम सुविधा पोर्टल ( Labour Facilitation Portal ) पर जाकर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) का कार्ड प्राप्त करे।

आयु सीमा ( Age limit) :

– इस योजना में 18 – 35 साल के सभी शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति के लिए है। इसमें महिलाएं, विकलांग, पुराने सैनिक जैसे व्यक्तियों के लिए 10 साल तक की आयु छूट है।

आवश्यक जानकारी ( Important Information) :

PM Vikasit Bharat Rozgar Yojana से जुड़े कुछ प्रश्न।

  1. a) क्या यह योजना की डेडलाइन है?

– इस योजना उन्हीं युवाओं को 15000 दिए जाएंगे जिन्होंने 1 अगस्त 2025 के बाद नौकरी ज्वाइन की है, यह योजना 31 जुलाई 2027 तक की नौकरियों पर लागू रहेगी।

  1. b) इस योजना के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए।

– इस योजना में युवक की  सैलरी 1 लाख तक है, तो इस योजना का लाभ उठा सकता है। इन्हें 15000 या EPF सैलरी दी जाएगी। इसे दो पार्ट मै बाटा गया है पहले –

  1. पहली बार नौकरी करने वाले ओर
  2. नौकरी देने वाली कंपनियां।
  3. c) कंपनियों को कितना पैसा मिलेगा?

– नौकरी देने वाली कंपनी नए कर्मचारी को 2 साल तक 3000 रुपए हर महीने तक दिया जायेगा, ओर तो ओर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी में काम करने वाले युवाओं को तीसरे ओर चौथे साल तक भी ये लाभ मिलेगा।

Leave a Comment